

आइए जानें कि गर्मियों में फिटकरी का उपयोग किन तरीकों से आपको फायदा पहुंचा सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छोड़ें महंगे स्किन प्रोडक्ट्स
नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ जाती हैं जैसे पसीना, चिपचिपापन, दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग। ऐसे में लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे सीरम और क्रीम का सहारा लेते हैं। जिनमें केमिकल्स की भरमार होती है और जो हर किसी की त्वचा के हानिकारक होते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पारंपरिक और बेहद सस्ता घरेलू उपाय—फिटकरी (Potash Alum) इन समस्याओं से राहत दिला सकता है? फिटकरी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व है जिसे पुराने समय से स्किन और हेल्थ के लिए उपयोग किया जाता रहा है। यह गर्मियों में विशेष रूप से उपयोगी होती है क्योंकि यह त्वचा को ठंडक, सुरक्षा और गहराई से सफाई प्रदान करती है। आइए जानें कि गर्मियों में फिटकरी का उपयोग किन तरीकों से आपको फायदा पहुंचा सकता है।
गर्मियों में अत्यधिक पसीना आना और शरीर से दुर्गंध आना आम समस्या है। फिटकरी में नैचुरल डिओडोराइज़िंग गुण होते हैं जो पसीने को नियंत्रित करते हैं और दुर्गंध को दूर करते हैं। नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी डालने से या फिटकरी के पानी से शरीर को पोंछने से पूरे दिन ताजगी बनी रहती है।
फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा पर जमा गंदगी और बैक्टीरिया को हटाते हैं, जिससे मुंहासे कम होते हैं। साथ ही, यह दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है। आप फिटकरी को पानी में घोलकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं।
गर्मी की वजह से त्वचा पर टैनिंग होना आम बात है। फिटकरी में स्किन को हल्का करने वाले गुण होते हैं, जो नियमित उपयोग से टैन को धीरे-धीरे हटाने में मदद करते हैं और त्वचा की रंगत को निखारते हैं।
फिटकरी का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह त्वचा को टाइट और जवां बनाए रखने में मदद करती है। चेहरे पर इसका उपयोग स्किन को लिफ्ट करने और झुर्रियों को कम करने में सहायक हो सकता है। इसे फेस पैक या टोनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
शेविंग के बाद अक्सर स्किन पर कट्स या जलन महसूस होती है। फिटकरी एक बेहतरीन आफ्टर-शेव उपाय है जो कट्स को जल्दी भरने और जलन को कम करने में मदद करता है। यह स्किन को संक्रमण से भी बचाता है।