RRB Technician Recruitment: रेलवे में नौकरियों की बहार, इतने पदों पर होगी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में नौकरियों का पिटारा खोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 June 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रेलवे में कई समय से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए  अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in)  पर जाकर तय समय-सीमा के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6180 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आयु सीमा

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए, और तकनीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी (B.Sc) डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा, संबंधित विषयों में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं (मैट्रिक/SSLC) पास होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित ट्रेड (जैसे कि फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर, फॉरगर या हीट ट्रीटर) में आईटीआई (ITI) या अप्रेंटिसशिप पूरी होना चाहिए।

इतना मिलेगा वेतन 

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन और भत्ते प्रदान किए जाएंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) पद पे लेवल-5 में आता है, जिसमें प्रारंभिक मासिक वेतन ₹29,200 तय किया गया है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-3 पद पे लेवल-2 में शामिल है, जिसका प्रारंभिक मासिक वेतन ₹19,900 होगा। इसके अतिरिक्त, चयनित अभ्यर्थियों को अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी नियमानुसार दी जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए CEN 02/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फार्म भरें।
डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करें और सबमिट करें।
बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

Location : 

Published :