

RPSC ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी और 25 सितंबर तक चलेगी। योग्य अभ्यर्थी पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान JLO भर्ती 2025:
Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है, जो लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [rpsc.rajasthan.gov.in](https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह OTR (One Time Registration) के माध्यम से की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, वे लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। नए उम्मीदवारों को SSO पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना होगा।
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन मिलेगा। वहीं चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे, पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार (इंटरव्यू)। इस दो चरणों के आधार पर उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी।
Job Alert: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली रिलेशनशिप मैनेजर की भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका
आवेदन के दौरान निम्न दस्तावेजों को अपलोड करना आवश्यक है:
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट[rpsc.rajasthan.gov.in](https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं।
2. यदि आपने OTR प्रोसेस पहले से पूरा कर लिया है तो ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
3. नए यूजर्स को RPSC Online > Click Here for New Portal (via SSO) पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।
6. भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।