HPSC ने कृषि विकास अधिकारी पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तिथि से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि विकास अधिकारी (ADO) के 785 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 August 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

Chandigarh: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य में कृषि विकास अधिकारी (Agricultural Development Officer - ADO) के 785 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो कृषि क्षेत्र से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट [hpsc.gov.in](http://hpsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार ने 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा हो या 10+2/बीए/एमए तक हिन्दी विषय होना चाहिए। बता दें कि यह योग्यता राज्य की भाषा नीति के अनुरूप है।

आयु सीमा और छूट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, हरियाणा के आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी:
1. अनुसूचित जाति (SC): 5 वर्ष
2. पिछड़ा वर्ग (BC-A/BC-B - नॉन क्रीमीलेयर): 5 वर्ष
3. दिव्यांग (40% या अधिक): 5 वर्ष
4. विधवा, तलाकशुदा या अविवाहित महिला: 5 वर्ष

वेतनमान और फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 से 1,12,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार इस प्रकार है:
1. दिव्यांग (40% से अधिक): नि:शुल्क
2. हरियाणा की महिला, BC-A/BC-B (NCL), EWS: ₹250
3. हरियाणा के DESM (UR): ₹1000
4. अन्य सभी श्रेणियाँ: ₹1000

चयन प्रक्रिया
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा:
1. स्क्रीनिंग टेस्ट
2. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
3. इंटरव्यू
हर चरण में प्राप्त अंक के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन कैसे करें?
1. सबसे पहले HPSC की आधिकारिक वेबसाइट [hpsc.gov.in](http://hpsc.gov.in) पर जाएं।
2. उसके बाद "Agricultural Development Officer (ADO) Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
4. इन सब के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
5. ध्यान दें कि फॉर्म सब्मिट कर उसका प्रिंटआउट सेव करें।

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरी का बेहतर अवसर दे रही है। यदि आप पात्र हैं, तो अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द आवेदन करें।

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 4 August 2025, 4:23 PM IST