HARTRON Recruitment 2025: DEO सहित कई पदों पर भर्ती शुरू, 12वीं पास से ग्रेजुएट तक को मिलेगा मौका

हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर दिया गया है। यहां जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी सारी डिटेल्स।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 August 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

New Delhi: हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने युवाओं के लिए एक शानदार रोजगार अवसर प्रस्तुत किया है। संस्था ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और अन्य तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में 12वीं पास से लेकर स्नातक तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

उम्मीदवारों को HARTRON की आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर जाकर आवेदन करना होगा। किसी भी तरह का ऑफलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।

कंप्यूटर और आईटी सेक्टर वालों के लिए सुनहरा मौका

यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसमें कंप्यूटर बेसिक, जनरल नॉलेज और रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में उम्मीदवारों की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड का मूल्यांकन किया जाएगा।

योग्याता

हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के तहत भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर या आईटी से संबंधित कोर्स किया है, उन्हें वरीयता दी जाएगी।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो यह हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार तय की जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक हो सकती है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लगभग 500 रुपये रखा गया है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां, परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी HARTRON की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 August 2025, 11:04 AM IST