BSF Recruitment 2025: खिलाड़ियों के लिए नौकरी का बेहतरीन अवसर, सैलरी 60 हजार से ऊपर, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2025 में एक खास भर्ती अभियान शुरू किया है, जिसके तहत योग्य उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिल रहा है। इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी नीचे पढ़ें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 November 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 197 पद और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए 194 पद आरक्षित हैं।

आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

पदों की संख्या और योग्यता

इस भर्ती के तहत कुल 391 कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में से 197 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 194 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए:

NHAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 84 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख तक

1. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
2. उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो, यह अनिवार्य है।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

बीएसएफ की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगी:
1. फिजिकल टेस्ट: उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: शारीरिक मानकों के अनुसार परीक्षा होगी।
4. डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन: उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 पे स्केल के तहत वेतन मिलेगा, जो 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह तक होगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार के अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹159 जमा करना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर कांस्टेबल भर्ती का एड दिखाई देगा।
3. "Apply Here" पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
4. दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
5. आवेदन सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।

Job Alert: दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के 391 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 4 नवंबर 2025 तक पूरा करना होगा। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता, खेलों में भागीदारी और आयु सीमा के आधार पर चयन होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 November 2025, 12:38 PM IST