

अमेरिका ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पाक समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है।
टीआरएफ विदेशी आतंकी संगठन घोषित
नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहलगाम की बैसरन घाटी में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, कई जगह लगा भीषण जाम
जानकारी के अनुसार द रेजिस्टेंस फ्रंट पाकिस्तानी स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौटा संगठन है और कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है। पहलगाम की बैसरन घाटी में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Bihar Lightning: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! 24 घंटे में 19 लोगों की मौत
रुबियो ने एक बयान में कहा कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए न्याय के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मानव तस्करी का बड़ा प्रयास विफल! कुवैत भेजी जा रही थीं पांच नेपाली नाबालिग लड़कियां
टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और नई दिल्ली को हर संभव सहायता देने की पेशकश करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा था कि भारत इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों और उन्हें पनाह देने वालों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।
रुबियो ने बताया कि यह निर्णय ILA Section 219 के तहत INA और Executive Order 13224 के अनुसार लिया गया। इस घोषणा से TRF के वित्तीय और यात्रा संसाधनों पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होंगे और इसे वैश्विक स्तर पर आतंकवाद-प्रायोजक घोषित किया जाएगा।