Trump-Xi Jinping Meet: ट्रंप से मुलाकात का हुआ शी जिनपिंग को फायदा? बैठक के बाद टैरिफ पर आया बड़ा फैसला

दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ में 10 प्रतिशत अंकों की कटौती की घोषणा की। वहीं फेंटानिल पर टैरिफ 20% से घटाकर 10% किया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 October 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

Busan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक अहम ऐलान करते हुए कहा कि चीन पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ में 10 प्रतिशत अंकों की कटौती की जा रही है। अब यह दर 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत कर दी गई है। यह फैसला ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में हुई मुलाकात के बाद लिया गया।

ट्रंप ने इस घोषणा के साथ कहा कि नया टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इसके अलावा, फेंटानिल (Fentanyl) पर लगाए गए टैरिफ को भी 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। फेंटानिल एक खतरनाक नशीला पदार्थ है, जिसकी अमेरिका में बढ़ती तस्करी चिंता का विषय रही है।

क्या बोले ट्रंप?

मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग “बहुत मेहनत से फेंटानिल की तस्करी को रोकने का काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ में कमी इसलिए की गई है क्योंकि “मुझे विश्वास है कि वे इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।”

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 100 मिनट तक चली। बैठक के बाद ट्रंप और शी जिनपिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बातचीत के अंत में ट्रंप ने शी के कान में कुछ कहा, जिसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते लौट गए। ट्रंप बाद में एयर फ़ोर्स वन से वापस वॉशिंगटन लौट गए।

बैठक से पहले ट्रंप ने दी थी बड़ी चेतावनी

बैठक से पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन सहयोग नहीं करता, तो अमेरिका टैरिफ में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकता है। हालांकि, मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि अब “ऐसी सख्त कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है।”

Tariff War: चीन की हरकतों पर ट्रंप का पलटवार, जानिए कुकिंग ऑयल व्यापार को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी बैठक बेहद सफल रही। शी एक बहुत सख्त लेकिन समझदार वार्ताकार हैं। हमारे बीच बेहतरीन समझ बनी है और हमें उम्मीद है कि आगे कोई बड़ा व्यापारिक समझौता भी हो सकता है।”

अमेरिका-चीन संबंधों में संभावित सुधार

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब अमेरिका और चीन के बीच पिछले कई वर्षों से व्यापारिक तनाव बना हुआ है। ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर असर डाला था।

Trump-Xi Jinping Meet: छह साल बाद आज ऐतिहासिक मुलाकात, जानें एजेंडा में क्या-क्या शामिल

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले से वैश्विक बाजारों को राहत मिल सकती है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते सुधार की दिशा में बढ़ सकते हैं।

हालांकि, कुछ अमेरिकी विश्लेषक इसे राजनीतिक रणनीति भी बता रहे हैं, क्योंकि अमेरिका में आगामी चुनावों के मद्देनज़र ट्रंप आर्थिक मोर्चे पर अपनी छवि को मज़बूत करना चाहते हैं।

Location : 
  • Busan

Published : 
  • 30 October 2025, 12:45 PM IST