

फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे इलाके में भारी दहशत फैल गई है। यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप की गहराई 62 किलोमीटर थी। इसके बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।
फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप
Philippines: फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह-सुबह 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, इस भूकंप की गहराई 62 किलोमीटर थी। अधिकारियों ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी और आफ्टरशॉक की संभावना जताई है। भूकंप के बाद फिलीपींस के विभिन्न हिस्सों में लोग दहशत में आ गए हैं।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने राहत कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल, नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
भूकंप के बाद फिलीपींस इंस्टिट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (Phivolcs) ने कहा कि यह झटका तटीय इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरों को जन्म दे सकता है। संस्थान के मुताबिक, पहली लहरें सुबह 09:43 से 11:43 (PST) के बीच किसी भी समय पहुंच सकती हैं और यह सिलसिला कई घंटों तक जारी रह सकता है।
Japan Earthquake: होन्शू द्वीप में भूकंप के तेज झटके, तटीय इलाकों में मची भगदड़
Phivolcs ने यह स्पष्ट किया कि समुद्री लहरें सामान्य ज्वारीय स्तर से 1 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं। बंद खाड़ी और संकीर्ण जलमार्गों में यह लहरें और भी ऊंची हो सकती हैं। इसी कारण स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से तुरंत ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है।
वर्तमान में आपातकालीन सेवाएं सतर्क हैं और तटीय क्षेत्रों में रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। लोगों से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने और केवल सरकारी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
Phivolcs और अन्य भूगर्भीय एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इस शक्तिशाली भूकंप के बाद आफ्टरशॉक (भूकंप के झटके) आने की पूरी संभावना है। स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और मजबूत संरचनाओं में शरण लेने को कहा गया है।
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हल्की ठंड की दस्तक, जानें कैसा है आज रहेगा मौसम
हालांकि, फिलहाल कोई बड़ा नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्रीय सर्वे और राहत कार्य अभी जारी हैं। भूकंप का कंपन मिंडानाओ के कई शहरों और द्वीपों में महसूस किया गया, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सेबू प्रांत में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उस भूकंप में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई थी और कई दर्जन घायल हुए थे। ऐतिहासिक Parish of Saint Peter the Apostle, Bantayan को भी गंभीर क्षति पहुंची थी।