

पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर धमाके के बाद जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
जाफ़र एक्सप्रेस (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर रेलवे सेवाओं पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बोलन पंप इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए भीषण विस्फोट के बाद पटरी से उतर गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना जैकोबाबाद के पास हुई, जहां विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रेन की चार से छह बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डिरेल हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए।
विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं
वहीं प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे आतंकवादी गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इससे पहले भी जाफ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाया जा चुका है। इस साल की शुरुआत में सिबी के पास आतंकवादियों ने इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे।
अपडेट जारी है...