Iraq Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, हादसे में कई जिंदगियां खत्म, पढ़ें पूरी खबर

इराक के वसित प्रांत स्थित अल-कुट शहर में एक हाइपर मॉल में भयंकर आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। यह मॉल कुछ ही दिन पहले खोला गया था। आग पहली मंजिल से शुरू हुई और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 July 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

New Delhi: इराक के पूर्वी शहर अल-कुट में एक नवनिर्मित हाइपर मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके अलावा, कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए राहत दल लगातार प्रयास कर रहे हैं।

अल-कुट शहर, इराक की राजधानी बगदाद से करीब 160 किलोमीटर दूर स्थित है और यह वसित प्रांत में आता है। इस हादसे की पुष्टि वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने ऑफिशियल इराकी न्यूज एजेंसी (INA) को दिए गए बयान में की है। उन्होंने बताया कि आग मंगलवार सुबह मॉल की पहली मंजिल पर लगी और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई।

हादसे का वीडियो वायरल

इस भयावह घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मॉल की पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है और घना धुआं उठ रहा है। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई है।

राहत कार्य जारी, लापता लोगों की तलाश

राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने के साथ-साथ अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। कई घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने मॉल के आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा लिया है।

प्रशासन सख्त, मॉल मालिक पर होगी कार्रवाई

गवर्नर अल-मियाही ने बताया कि सरकार मॉल और बिल्डिंग के मालिकों की जिम्मेदारी तय कर रही है। यदि आग से जुड़ी लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका

फिलहाल स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Location : 

Published : 

No related posts found.