क्या डूब जाएगा पाकिस्तान का ये बड़ा शहर? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पाकिस्तान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने देश की आर्थिक राजधानी कराची को लेकर नया अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 September 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

Karachi: पाकिस्तान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने देश की आर्थिक राजधानी कराची को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को कराची और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अगले हफ्ते सोमवार तक तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का भी अनुमान लगाया है।

कराची, जो पाकिस्तान की पोर्ट सिटी और सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र है, पिछले कुछ वर्षों से लगातार बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है। यहां की स्थिति कई बार इतनी गंभीर हो जाती है कि शहर का बड़ा हिस्सा पानी से घिरकर टापू की तरह नजर आने लगता है। इस साल भी हालात अलग नहीं हैं। 26 जून के बाद से हो रही भारी बारिश ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है और शहर की सामान्य दिनचर्या बाधित हो गई है।

धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी

PMD ने कहा है कि कराची के अलावा सिंध प्रांत के कई अन्य जिले भी अगले कुछ दिनों में आंधी-बारिश की चपेट में रह सकते हैं। थारपारकर, उमरकोट, बदीन, सुजावल, थट्टा, टांडो मोहम्मद खान और हैदराबाद जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। वहीं जमशोरो, मटियारी, मीरपुरखास और संघर में सोमवार और मंगलवार (29-30 सितंबर) को हल्की और छिटपुट बारिश हो सकती है।

Heavy Rain in Pakistan

पाकिस्तान में तबाही

कराची का मौसम रहेगा गर्म और उमस भरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कराची का मौसम आने वाले दिनों में गर्म और उमस भरा रहेगा। रविवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं सोमवार से यह और बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे पहले 16 सितंबर को भी कराची में झमाझम बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद शहर के कई हिस्से जलभराव से प्रभावित हुए थे।

Exclusive: पाकिस्तान पर कैसे भारी पड़ा 7 का पहाड़ा? जानें Operation Sindoor और Asia Cup के पीछे का Number Game

बारिश से बिगड़े हालात

सितंबर की शुरुआत में 8 से 10 सितंबर के बीच कराची में लगातार तेज बारिश हुई थी। इस दौरान शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। भारी बारिश के कारण कराची की नदियां भी उफान पर आ गईं। निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी। गडप नदी में पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिसके चलते कई लोग डूब गए और उनकी मौत की खबरें भी सामने आईं।

स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

लगातार बारिश और जलभराव ने कराची के नागरिकों के लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर दी हैं। सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जबकि कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई। स्वास्थ्य सेवाओं और स्कूल-कॉलेजों पर भी असर पड़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कराची जैसे बड़े शहर में हर साल इस तरह की स्थिति शहरी योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमजोरियों को उजागर करती है।

एशिया कप हार के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खोया आपा, फिर की बकवास

पाकिस्तान मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है। राहत और बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, नागरिकों के लिए आने वाले दिनों में मौसम की चुनौती अभी खत्म होती नहीं दिख रही है।

Location : 
  • Karachi

Published : 
  • 29 September 2025, 5:47 PM IST