ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले मार्को रुबियो का आया ये बड़ा बयान, दी ये चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि शांति समझौते करने के लिए यूक्रेन और रूस दोनों को एक-दूसरे को रियायतें देनी होंगी।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 August 2025, 8:55 PM IST
google-preferred

News Delhi :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि शांति समझौते करने के लिए यूक्रेन और रूस दोनों को एक-दूसरे को रियायतें देनी होंगी। ऐसे में अतिरिक्त प्रतिबंधों की चेतावनी एक बार फिर पुतिन को दी

डोनबास के पूर्वी क्षेत्र को मास्को को सौंपने की शर्त...

मार्को रुबियो का यह बयान ऐसे समय आया है जब कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध समाप्त करने के लिए डोनबास के पूर्वी क्षेत्र को मास्को को सौंपने की शर्त रखी है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शांति के लिए कोई भी क्षेत्र छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है।

Road Accident: दिल्ली देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मौके पर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

यूक्रेन के बीच शांति नहीं बनी और यह युद्ध...

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन और रूस के बीच समझौता कराने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तीन साल से ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए वाशिंगटन के लिए कोई विशेष योजना बनाना शायद संभव न हो। फेसनेशन शो को दिए एक साक्षात्कार में मार्को रुबियो ने कहा कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच शांति नहीं बनी और यह युद्ध की तरह जारी रहा, तो हज़ारों लोग मरते रहेंगे।

रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर चर्चा...

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी चेतावनी दी कि अगर शांति समझौता नहीं हुआ, तो रूस को अतिरिक्त प्रतिबंधों जैसे परिणाम भुगतने होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (18 अगस्त, 2025) को व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे, जिसमें यूरोपीय देशों के नेता भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर चर्चा होने वाली है।

Road Accident: दिल्ली देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मौके पर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

 

Location :