उस्मान हादी कौन हैं, जिसकी मौत बनी बांग्लादेश में तनाव की वजह? जानें पूरा बैकग्राउंड

बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। सिर में गोली लगने के बाद उनकी मौत हुई। हादी के निधन से बांग्लादेश में हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 December 2025, 9:01 AM IST
google-preferred

Bangladesh: बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। हादी की मौत की खबर सामने आते ही बांग्लादेश के कई हिस्सों में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं और हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मौत सिर में गोली लगने से हुई गंभीर चोटों के कारण हुई।

ढाका में हुआ था जानलेवा हमला

शरीफ उस्मान हादी पर 12 दिसंबर को ढाका के पलटन इलाके में हमला किया गया था। वह कल्वरट रोड पर बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीधे उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाद में बेहतर इलाज के लिए हादी को सिंगापुर भेजा गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

सिंगापुर सरकार का आधिकारिक बयान

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शरीफ उस्मान हादी की मौत हत्या के प्रयास के दौरान लगी चोटों के कारण हुई है। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को सिंगापुर से ढाका लाने की प्रक्रिया जारी है। बांग्लादेश सरकार की ओर से भी इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।

शेख हसीना को सजा-ए-मौत: जानें इस वक्त कहां हैं बांग्लादेश की पूर्व PM? फांसी की सजा मिलने पर आई पहली प्रतिक्रिया

कौन था शरीफ उस्मान हादी?

शरीफ उस्मान हादी जुलाई 2024 में हुए बांग्लादेश के छात्र विद्रोह के प्रमुख चेहरों में से एक थे। वह हसीना विरोधी मंच इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे, जो पिछले साल हुए आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था। इसी आंदोलन के बाद बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था।

हादी न सिर्फ एक आंदोलनकारी नेता थे, बल्कि आगामी फरवरी में होने वाले चुनावों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वह ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ।

यूनुस ने जताया शोक, एक दिन का राजकीय शोक घोषित

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में शरीफ उस्मान हादी के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा,
“आज मैं आपके सामने एक बेहद दुखद खबर लेकर आया हूं। जुलाई विद्रोह के निडर अग्रिम पंक्ति के लड़ाके और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी अब हमारे बीच नहीं रहे।”

यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

नागरिकों से संयम की अपील

मुहम्मद यूनुस ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हादी उन ताकतों के दुश्मन थे, जो फासीवादी सोच और हिंसा में विश्वास रखती हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग पर भी निशाना साधा।

शेख हसीना को सजा के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की, क्या काबू में आ पाएंगे हालात?

देश में फिर बिगड़े हालात

हादी के निधन के बाद बांग्लादेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की खबरें सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

शरीफ उस्मान हादी की मौत को बांग्लादेश के हालिया राजनीतिक इतिहास की एक बड़ी और संवेदनशील घटना माना जा रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में देश की राजनीति और चुनावी माहौल पर साफ दिख सकता है।

Location : 
  • Bangladesh

Published : 
  • 19 December 2025, 9:01 AM IST

Related News

No related posts found.