

अहमदाबाद हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर
अहमदाबाद विमान हादसा से जुड़ी 10 बड़ी बातें
गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज (गुरुवार) दोपहर बड़ा विमान हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के महज दो मिनट बाद ही एयरपोर्ट की सीमा के पास क्रैश हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। हादसे ने देशभर को हिला कर रख दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस दुर्घटना से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी बातें जानिए
1. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे विमान में सवार: विमान में 242 पैसेंजर और क्रू मेंबर सवार थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसी फ्लाइट से लंदन जा रहे थे। उनकी स्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 कर रही थी लंदन के लिए उड़ान: यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रही थी। फ्लाइट नंबर AI-171 था। यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था, जो 11 साल पुराना था।
3. दोपहर 1:38 बजे भरी थी उड़ान और 1:40 बजे हादसा: फ्लाइट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और महज दो मिनट बाद, यानी 1:40 बजे ही यह हादसे का शिकार हो गई।
4. एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश: विमान एयरपोर्ट कैंपस से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यहां आग लग गई और देखते ही देखते विमान मलबे में तब्दील हो गया।
5. पायलट को था 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव: जो पायलट इस विमान को उड़ा रहा था, उसको करीब 8,200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। विमान को उड़ाने वाले कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक LTC थे।
6. कैसे हुआ विमान क्रैश: शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार टेक ऑफ करते समय विमान संतुलन खो बैठा और एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। इसके तुरंत बाद विमान में भीषण विस्फोट हुआ और वह धू-धू कर जलने लगा।
7. तकनीकी खराबी को बताया जा रहा कारण: प्रारंभिक जांच में विमान के इंजन में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी DGCA और अन्य एजेंसियों की ओर से जांच जारी है, अंतिम निष्कर्ष आना बाकी है।
8. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल के लिए रवाना: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सूरत में एक कार्यक्रम में शामिल थे, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही वे तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सभी आवश्यक राहत और बचाव इंतजामों का निर्देश दिया है।
9. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से की बात: हादसे के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
10. एनडीआरएफ और दमकल टीमें मौके पर: फायर ब्रिगेड की 15 से भी ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुट गई हैं। आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है। जिससे राहत में कोई बाधा न आए।