देर रात खाना आपकी हड्डियों को बना रहा खोखला, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

लेट नाइट डिनर और नाश्ता छोड़ने की आदत आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकती है। जापान की स्टडी में सामने आया है कि यह आदत ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी को बढ़ावा देती है।

Updated : 31 August 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में देर रात खाना आम हो गया है, लेकिन यह आदत धीरे-धीरे आपके शरीर को अंदर से खोखला बना रही है। हाल ही में जापान में हुई एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि देर रात खाना और सुबह का नाश्ता छोड़ना, आपकी हड्डियों की सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। यह आदत ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी को जन्म दे सकती है।

लेट नाइट डिनर से खतरा?

काम का प्रेशर, लेट नाइट पार्टी, स्क्रीन टाइम या फिर खराब रूटीन- जो भी वजह हो, अधिकतर लोग रात का खाना देर से खाते हैं। वहीं कुछ लोग सुबह का नाश्ता भी छोड़ देते हैं। लोगों को लगता है कि इसका शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी (जापान) में की गई एक स्टडी ने इन धारणाओं को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है।

क्या कहती है रिसर्च?

इस स्टडी में लगभग 9.27 लाख लोगों की जीवनशैली और खानपान की आदतों का विश्लेषण किया गया। परिणामों में यह स्पष्ट देखा गया कि जो लोग नियमित रूप से लेट नाइट डिनर करते हैं और नाश्ता स्किप करते हैं, उनमें हड्डियों के कमजोर होने और टूटने की संभावना काफी अधिक होती है।

Health News: लिवर को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स, Fatty Liver की समस्या भी होगी दूर

कैसे देर रात खाना हड्डियों को करता है कमजोर?

मेटाबॉलिज्म पर असर

देर से खाना खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है, जिससे कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता।

Late Night Eating

नाइट डिनर को लेकर हुए रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे

नींद की खराब गुणवत्ता

खाना खाने के तुरंत बाद सोने से नींद पूरी नहीं हो पाती या बार-बार टूटती है, और नींद की कमी भी हड्डियों की सेहत को कमजोर करती है।

पाचन संबंधी दिक्कतें

देर रात खाना खाने से पेट भारी महसूस होता है, जिससे पाचन सही नहीं होता और शरीर में एसिडिटी और टॉक्सिन बनते हैं, जो हड्डियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

कैल्शियम और विटामिन D का असंतुलन

Health News: रात में क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड? जानिए इसके पीछे की वजह

रात के वक्त खाने के तुरंत बाद सो जाने से इन जरूरी तत्वों का असर कम हो जाता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं।

इन आदतों से भी बढ़ता है हड्डियों पर खतरा

धूम्रपान और शराब का सेवन

शारीरिक गतिविधि की कमी

नींद की कमी

असंतुलित और जंक डाइट

हड्डियों को कैसे रखें स्वस्थ?

रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खाएं

हर दिन नाश्ता जरूर करें, जो प्रोटीन और कैल्शियम युक्त हो

नियमित व्यायाम या वॉक करें

धूप से विटामिन D प्राप्त करें

शराब और सिगरेट से दूरी बनाए रखें

देर रात खाना एक आदत की तरह भले लग सकता है, लेकिन यह आदत धीरे-धीरे शरीर के सबसे अहम हिस्से- हड्डियों को कमजोर कर रही है। यदि आप लंबे समय तक स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप अपनी डेली रूटीन में संतुलन लाएं और सही समय पर खाना खाने की आदत डालें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 7:49 PM IST