Tv Serial update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी और मिहिर के बीच आएगी नॉयना, चलेगी नई चाल

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी और मिहिर के बीच नया ड्रामा देखने को मिला। नॉयना ने तुलसी को फंसाने के लिए चाल चली, जबकि मिहिर करवा चौथ व्रत के बावजूद पार्टी में पहुंचा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 October 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Mumbai: शो में तुलसी अब बच्चों पर ध्यान नहीं देने की कसम खा चुकी हैं। हाल ही में देखने को मिला कि रणविजय शांति निकेतन पहुंचता है और अपनी शादी की बात परिधि के साथ मिहिर से साझा करता है। वहीं, ऋतिक तुलसी को चेतावनी देता है कि परिधि के लिए हां ना कहें क्योंकि रणविजय केवल फंसा रहा है और इससे पहले भी उसने दो लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाया है। तुलसी इस बात को सुनकर हैरान रह जाती हैं और अब शो में बड़ा ड्रामा शुरू होने वाला है।

नॉयना का नया प्लान

तुलसी और मिहिर ने मिलकर करवाचौथ मनाने का फैसला किया है। मिहिर भी तुलसी के साथ व्रत रखता है। इसी बीच नॉयना तय करती है कि अब वह तुलसी पर खुलकर वार करेगी। नॉयना अपने सुनार को फोन करती है और अपने नाम का नेकपीस तुलसी के घर भेजने की योजना बनाती है।

नेकपीस और मिहिर पर शक

तुलसी को नेकपीस मिलने के बाद ऐसा लगेगा कि मिहिर ने यह नेकपीस नॉयना के लिए बनवाया है। इससे तुलसी मिहिर पर शक करने लगती हैं। नॉयना की बहन मिहिर से बात करवा कर उसे बर्थडे पार्टी में आने के लिए कहती है। मिहिर तुलसी को बताए बिना पार्टी में चला जाता है और खूब मस्ती करता है।

TV serial update: अनुपमा का गुस्सा कोठारी परिवार पर पड़ेगा भारी, तोषू की गलती से बढ़ा राही और गौतम का खतरा

तुलसी का इंतजार और नॉयना की हार

वहीं तुलसी भूखी-प्यासी मिहर का इंतजार करती हैं। नॉयना मिहिर के करवाचौथ व्रत को तोड़वाने की कोशिश करती हैं। हालांकि, पार्टी में मस्ती करने के बाद मिहिर को तुलसी की याद आती है और वह तुरंत घर लौट आता है। इससे नॉयना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और उसकी योजना विफल हो जाती है।

TV Serial Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दशहरे पर बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना बिगाड़ेगी मिहिर और तुलसी का रिश्ता

शो का रोमांच और आगे की कहानी

इस एपिसोड में नॉयना और तुलसी के बीच बढ़ते टकराव और मिहिर की जिम्मेदारियों को दिखाया गया है। दर्शकों को यह देखने का मौका मिलेगा कि मिहिर तुलसी और नॉयना की चालों के बीच कैसे संतुलन बनाएंगे। शो में रोमांच, ड्रामा और पारिवारिक ट्विस्ट लगातार बने रहेंगे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 10 October 2025, 3:55 PM IST