हिंदी
टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को मिलने वाला है जबरदस्त ड्रामा। एक तरफ अंगद और वृंदा तांत्रिक से मिताली की हालत जानने की कोशिश करते हैं, वहीं विरानी हाउस में मेहंदी की रस्म में होती है किरण की एंट्री और नॉयना की चालाकी।
तुलसी और मिहिर की कहानी लेगी नया मोड़
Mumbai: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अब कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। शो में हर एपिसोड के साथ ड्रामा और रहस्य बढ़ता जा रहा है। ताज़ा एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अंगद और वृंदा मिताली की रहस्यमयी हालत का कारण जानने के लिए एक तांत्रिक के पास पहुंचते हैं।
तांत्रिक अंगद को बताता है कि मिताली नहीं, बल्कि मालती के ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया है। वह उनसे कहता है कि अमावस्या की रात मालती को लेकर आएं, ताकि वह उसकी मदद कर सके। इस खुलासे के बाद कहानी में रहस्य और गहरा जाता है, और दर्शकों में उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर असली साया किस पर है और इसके पीछे कौन सी सच्चाई छिपी है।
वहीं दूसरी तरफ विरानी हाउस में माहौल एकदम उलट है। यहां अंगद की मेहंदी की रस्म की तैयारियां जोरों पर हैं। तुलसी ने पूरे घर को खूबसूरती से सजाया है और हर कोई इस मौके पर खुश नजर आ रहा है। इसी बीच किरण की एंट्री होती है। तुलसी किरण को देखकर बेहद खुश हो जाती है और उसे घर के अंदर लेकर आती है।
किरण को देखकर मिहिर चौंक जाता है, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य अंगद, ऋतिक और परिधि खुशी से उससे गले लग जाते हैं। माहौल कुछ देर के लिए भावनात्मक हो जाता है। इसी दौरान किरण के पास एक पुराने दोस्त का फोन आता है जो बताता है कि कुछ दिन पहले उसका भाई अमेरिका आया था और उसके साथ एक महिला थी जो उसका काफी ख्याल रख रही थी। किरण को शक होता है कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि तुलसी है। वह अपने दोस्त से कहता है, “दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।”
इधर, शोभा मेहंदी लगवा रही होती है और तुलसी से भी मेहंदी लगाने को कहती है। तुलसी इसके बजाय मुन्नी को बुलाती है ताकि वह मेहंदी लगवा ले। इस बीच मिहिर बिजनेस कॉल पर व्यस्त होता है, और तभी नॉयना उसकी ओर बढ़ती है। वह किरण को इशारे से चुप रहने को कहती है और मिहिर को डराने की कोशिश करती है। मिहिर उससे पूछता है कि ये सब क्या है, जिस पर नॉयना कहती है कि “तुम बहुत टेंशन में थे, तो सोचा थोड़ा माहौल बदल दूं।” यह सुनकर मिहिर असहज हो जाता है।
दूसरी तरफ अंगद से मिताली पूछती है कि वह कितनी मेहंदी लगवाए, जिस पर अंगद मुस्कराते हुए कहता है, “जितनी तुम्हारी मर्ज़ी, तुम्हारा हाथ है।” तभी नॉयना वहां आती है और अंगद को एक तरफ ले जाकर पूछती है कि तांत्रिक ने क्या कहा। अंगद उसे टाल देता है और कहता है कि सब बाद में बताएगा।