‘सरदार जी 3’ रिलीज पर मचा बवाल, अहम भूमिकाओं में हैं ये कलाकार

‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है, आखिर इसकी क्या वजह है जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 23 June 2025, 9:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार देर रात उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया। लेकिन इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया, वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर समेत कई पाक कलाकारों की मौजूदगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प और मनोरंजक नजर आ रहा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इस फिल्म की कास्टिंग ने सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक बैन लगा दिया था, जिसके तहत किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्मों या प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं किया जा सकता।

अहम भूमिकाओं ये कलाकार

लेकिन 'सरदार जी 3' में केवल हानिया आमिर ही नहीं, बल्कि नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे नामी पाकिस्तानी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेलर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और मेकर्स से सवाल पूछने शुरू कर दिए कि भारत में पाक कलाकारों के बैन के बावजूद यह फिल्म कैसे बन गई।

भारत में रोक

बढ़ते विवाद को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म सिर्फ विदेशी बाजारों, खासकर कनाडा, यूके और खाड़ी देशों में रिलीज की जाएगी, जहां पंजाबी दर्शकों की बड़ी संख्या मौजूद है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर

दिलचस्प बात यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब जैसे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करके सिर्फ दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, जिससे ये संकेत मिलता है कि मेकर्स विवाद से पहले ही सतर्क थे। जानकारों का मानना है कि दिलजीत दोसांझ की वैश्विक फैन फॉलोइंग को देखते हुए मेकर्स ने यह फिल्म इंटरनेशनल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई है, और भारत में बैन से बचने के लिए इसे घरेलू सिनेमा वितरण से दूर रखा जा रहा है।

27 जून को रिलीज

फिलहाल फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को रिलीज होने जा रही है, लेकिन यह साफ हो गया है कि भारतीय सिनेमाघरों में दर्शकों को यह फिल्म देखने को नहीं मिलेगी। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है और क्या यह विवाद इसके प्रदर्शन पर असर डालेगा या नहीं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 23 June 2025, 9:19 PM IST

Advertisement
Advertisement