

मैडॉक फिल्म्स की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म में हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
थामा टीजर (Img: Instagram)
New Delhi: हॉरर और कॉमेडी को बखूबी मिलाकर दर्शकों को लगातार रोमांचित करने वाला मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब अपनी नई फिल्म ‘थामा’ के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी हिट फिल्मों के बाद अब ‘थामा’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जो पहले ‘मुंज्या’ के लिए भी तारीफें बटोर चुके हैं।
टीजर में क्या है खास?
‘थामा’ का टीजर रोमांच, रहस्य और हास्य का दिलचस्प मिश्रण पेश करता है। टीजर में बताया गया है कि इस बार कहानी वैंपायर लवस्टोरी पर आधारित है। रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी और दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों का एक एनर्जेटिक डांस सीक्वेंस भी टीजर में दिखाया गया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
टीजर की सबसे बड़ी हाईलाइट बनकर उभरते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो एक पुरानी हवेली के अंधेरे में एक पिलर पर बैठे नजर आते हैं। उनका ह्यूमर और डायलॉग डिलीवरी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस कह रहे हैं कि नवाजुद्दीन ने टीजर में ही लाइमलाइट चुरा ली।
मलाइका अरोड़ा भी इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी। उनके ग्लैमरस लुक और डांस मूव्स ने टीजर को और भी आकर्षक बना दिया है।
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
टीजर रिलीज के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'टीजर, म्यूजिक, कास्टिंग सब कुछ परफेक्ट है।' एक और ने कहा, 'नवाज का डायलॉग सुनकर पेट पकड़कर हंसी आ गई।' वहीं एक यूजर ने मैडॉक यूनिवर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'इन्होंने समझ लिया है कि दर्शकों को कैसे थ्रिल और मस्ती से जोड़े रखना है।'
एक यूजर ने लिखा, 'स्त्री, भेड़िया, मुंज्या के बाद थामा चौथे चैप्टर के रूप में उम्मीदों से कहीं ज्यादा है।' लोग इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
मैडॉक यूनिवर्स का बढ़ता प्रभाव
‘थामा’ के जरिए मैडॉक फिल्म्स अपने यूनिवर्स को और विस्तार देने जा रहा है। पहले ‘स्त्री’ ने हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड शुरू किया, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ ने इस फ्रेंचाइज़ी को मजबूती दी और अब ‘थामा’ इसे एक नए मुकाम पर ले जाती नजर आ रही है।
इस यूनिवर्स की खास बात यह है कि हर फिल्म अपने आप में अलग है, लेकिन सभी आपस में जुड़ी हुई भी हैं। यह इंटरकनेक्टेड सिनेमैटिक यूनिवर्स दर्शकों को एक नई तरह की अनुभव यात्रा पर ले जाता है, जो हॉरर, मस्ती और इमोशन से भरपूर होती है।
No related posts found.