

लोकप्रिय हास्य टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपने प्रसारण के 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर शो की पूरी टीम और कलाकारों के परिजनों ने मिलकर शानदार जश्न मनाया। शो के पुराने और नए कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव और यादें साझा कीं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम
Mumbai: भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले और पसंद किए जाने वाले कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हाल ही में 17 साल पूरे कर लिए। 28 जुलाई 2008 को प्रसारित हुआ यह शो आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इस खास मौके पर मेकर्स, कास्ट और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर भव्य जश्न मनाया।
जश्न में डूबी दिखी टीम
जश्न के दौरान पूरी कास्ट मीडिया से बातचीत करती नजर आई। दिलीप जोशी (जेठालाल), मुनमुन दत्ता (बबिता), श्याम पाठक (पोपटलाल), तनुज महाशब्दे (अय्यर) और निर्माता असित मोदी सहित कई पुराने चेहरे दिखाई दिए। वहीं, सचिन श्रॉफ, जो वर्तमान में 'तारक मेहता' की भूमिका निभा रहे हैं, वो भी इस मौके पर पीछे की सीट पर बैठे हुए कैमरे में कैद हुए।
बता दें कि सचिन श्रॉफ ने यह किरदार शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद निभाना शुरू किया। शैलेश लंबे समय तक शो का हिस्सा रहे, लेकिन कुछ वर्षों पहले उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया।
शो में दिखाई जाएगी दुर्गा पूजा
मीडिया बातचीत के दौरान जब मुनमुन दत्ता से उनकी सबसे खास याद पूछी गई तो उन्होंने कहा, "अब तक शो में दुर्गा पूजा नहीं दिखाई गई है। मेरे लिए खास पल तब होगा जब हम दुर्गा पूजा मनाएंगे। चाहे वह यहां सेट पर हो या कोलकाता में। मैं चाहती हूं कि हम यह त्योहार शो में जरूर दिखाएं।"
उन्होंने यह आगे ये भी कहा "हम नवरात्रि में तो अक्सर गरबा करते हैं, लेकिन दुर्गा पूजा की अब तक कमी रही है। अब सही समय है कि इसे भी शो का हिस्सा बनाया जाए।"
मुनमुन ने बताया कि वे शो के पहले दिन से इसका हिस्सा रही हैं और उनके पास अनगिनत यादें हैं। उन्होंने कहा, "हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं, जश्न मनाए हैं। चाहे दोस्ती हो या प्रोफेशनल रिश्ता, हमारे बीच समझ हमेशा बनी रही है।"
दयाबेन ने 2017 में छोड़ा शो
वहीं दयाबेन (दिशा वकानी) के बारे में बात करें तो उन्होंने 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया और उसके बाद शो में वापसी नहीं की। उनके बिना भी शो को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, उनके भाई मयूर वकानी, जो शो में सुंदरलाल की भूमिका निभा रहे हैं, आज भी इसका हिस्सा हैं।
बता दें कि 17 सालों से चला आ रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' न सिर्फ एक टीवी शो है, बल्कि भारतीय दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। आने वाले समय में शो में दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों को दिखाने की योजना इसे और भी विविध व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना सकती है।
No related posts found.