

दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
जूनियर एनटीआर
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर, जिन्हें प्यार से तारक भी कहा जाता है, आज 20 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है, जिन्हें जूनियर एनटीआर के नाम से जाना जाता है। जूनियर एनटीआर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से साउथ सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उनका जन्म 20 मई 1983 को एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां सिनेमा और राजनीति दोनों की गहरी जड़ें थीं। उनके दादा, दिग्गज तेलुगु अभिनेता, फिल्म निर्माता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव थे, जबकि उनके पिता नंदमुरी हरिकृष्ण भी एक अभिनेता और राजनेता रहे। तारक को एक्टिंग की कला विरासत में मिली, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से इसे निखारा और आज वे साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।
आठ साल की उम्र में शुरू किया करियर
जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई, जिसका नाम‘ब्रह्मऋषि विश्वामित्र’ था। इस फिल्म का निर्देशन उनके दादा ने किया था। इस फिल्म में तारक ने राजा भरत की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1997 में ‘रामायणम्’ में 14 साल की उम्र में उन्होंने भगवान श्रीराम का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई ‘निन्नु चूडालानी’ थी, लेकिन असली सफलता उन्हें उसी साल रिलीज हुई ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से मिली। यह फिल्म न केवल उनकी पहली सुपरहिट थी, बल्कि यह मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली की भी पहली निर्देशकीय फिल्म थी। जूनियर एनटीआर और राजामौली की जोड़ी ने इसके बाद ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जो दर्शकों के बीच आज भी चर्चित हैं।
निजी जिंदगी को लेकर होती है चर्चा
जूनियर एनटीआर की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है। साल 2011 में उन्होंने व्यवसायी नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। इस शादी को उस साल की सबसे भव्य शादियों में से एक माना गया। बताया जाता है कि इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जिसमें मंडप की सजावट पर ही 18 करोड़ रुपये लगे थे। लक्ष्मी ने फेरे के दौरान जो साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत 1 करोड़ रुपये थी, जिसे बाद में दान कर दिया गया। इस समारोह में 3,000 हाई-प्रोफाइल मेहमानों के साथ 12,000 प्रशंसक भी शामिल हुए थे। हालांकि, इस भव्य शादी ने विवादों को भी जन्म दिया, क्योंकि इसकी भव्यता को लेकर कई सवाल उठे थे। कपल के दो बेटे अभय और भार्गव हैं
वजन के कारण झेलनी पड़ी आलोचना
जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें कभी उनके वजन और लुक के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। उनके वजन ने एक समय 94 किलो को छू लिया था। लेकिन फिल्म ‘लोक परलोक’ के लिए उन्होंने 20 किलो वजन घटाया और सिक्स पैक एब्स बनाकर सभी को हैरान कर दिया। इस बदलाव ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया।
फिल्म देवरा में जल्द आएंगे नजर
वहीं अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो जूनियर एनटीआर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ बनी है। फिल्म का पहला गाना हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।