Saiyara Movie: बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, अहान पांडे की ‘सैयारा’ पहले दिन मचा रही धूम

अनन्या पांडे के कजिन अहान की डेब्यू फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 July 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेता अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' आज यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनन्या पांडे के कजिन और यशराज फिल्म्स के लॉन्च पैड से आ रहे अहान को लेकर पहले से ही दर्शकों में भारी उत्साह था। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके थे, और अब फिल्म की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में बेहद अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है।

लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई 'सैयारा'

फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी लीड रोल में हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर #Saiyaara ट्रेंड कर रहा है, और शुरुआती रिएक्शन फिल्म के लिए काफी पॉजिटिव हैं।

पहले दिन की कमाई का बड़ा अनुमान

ट्रेड एक्सपर्ट्स और फिल्म समीक्षकों के अनुसार, 'सैयारा' का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही, जिससे पहले ही संकेत मिल चुके थे कि यह फिल्म अच्छी ओपनिंग करने वाली है।

'सैयारा' को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने अहान की एक्टिंग को 'इंप्रेसिव', 'नैचुरल' और 'फ्रेश फेस इन बॉलीवुड' जैसे शब्दों से नवाज़ा है। वहीं अनीत पड्डा को भी एक उभरती हुई अभिनेत्री के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी स्क्रीन प्रेज़ेंस काफी दमदार है।

Saiyaara

बेहतरीन एक्टिंग और म्यूजिक से सजी फिल्म (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अनन्या पांडे ने किया सपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री और अहान की बहन अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर प्रचार किया और अपने भाई के लिए गर्व जाहिर किया। उन्होंने कहा कि, आज अहान का दिन है, और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग उसे खूब प्यार देंगे।

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला, लेकिन 'सैयारा' का पलड़ा भारी

‘सैयारा’ के साथ आज दो और फिल्में भी रिलीज हुई हैं- 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट', जबकि साउथ की कई बड़ी फिल्मों की भी एंट्री हुई है। हालांकि ‘सैयारा’ की मार्केटिंग, स्टारकास्ट और रोमांटिक म्यूजिकल थीम के चलते ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इसका पलड़ा भारी रहेगा।

नवोदित सितारों के लिए उम्मीद की नई किरण

‘सैयारा’ की सफलता सिर्फ अहान पांडे के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में नवोदित कलाकारों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। फिल्म की स्टोरीलाइन, म्यूजिक और यशराज स्टाइल प्रोडक्शन वैल्यू ने दर्शकों को आकर्षित किया है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म कितना कारोबार करती है।

‘सैयारा’ की शानदार ओपनिंग ने यह साबित कर दिया है कि यदि स्क्रिप्ट मजबूत हो और अभिनय सच्चे दिल से किया जाए, तो नया चेहरा भी दर्शकों का दिल जीत सकता है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस नई जोड़ी से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं।

Location : 

Published :