Saiyaara Review: ‘सैयारा’ देख आलिया भट्ट हुईं इमोशनल, कहा- एक बार देखना काफी नहीं…
फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों और सेलेब्स का दिल जीत लिया है। आलिया भट्ट ने भी हाल ही में यह फिल्म देखी और इसकी दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दो मैजिकल स्टार्स का जन्म हुआ है। आलिया ने फिल्म की इमोशनल गहराई, संगीत और मोहित सूरी के निर्देशन को बेहद खास बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक बार देखना काफी नहीं, मैं दोबारा ये फिल्म जरूर देखूंगी।