

मोहित सूरी की ‘सैय्यारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। चार दिनों में फिल्म ने 91.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
'सैय्यारा’ ने बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Mumbai: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही 91.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सोमवार को फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली है।
18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की कहानी वाणी और कृष की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें इमोशन, म्यूजिक और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। खासकर फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘सैय्यारा’ दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है और सोशल मीडिया पर भी इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।
फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चौथे दिन भी कमाई का सिलसिला थमा नहीं, और अब कुल कलेक्शन 91.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हिंदी बेल्ट में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोमवार को ऑल इंडिया ऑक्यूपेंसी 31.39% रही, जबकि जयपुर में सबसे ज्यादा 58% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
‘सैय्यारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ‘सैय्यारा’ की मौजूदा रफ्तार बनी रही तो फिल्म 250-300 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। नए कलाकारों के साथ इतनी बड़ी ओपनिंग और स्टेडी कलेक्शन बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है।
‘सैय्यारा’ ने सलमान खान की 'सिकंदर' और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। खास बात यह है कि बिना भारी प्रमोशन और स्टार पावर के बावजूद फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है।
जहां 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, वहीं कुछ अन्य फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही हैं। अनुपम खेर अभिनीत ‘तन्वी द ग्रेट’ का कलेक्शन चार दिनों में केवल 1.72 करोड़ रुपये ही रहा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। वहीं सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' को अच्छी कहानी होने के बावजूद दर्शकों का साथ नहीं मिल सका। चार दिन बाद भी फिल्म करोड़ तक नहीं पहुंच पाई और अब तक केवल 96 लाख रुपये की कमाई कर पाई है। राजकुमार राव की 'मालिक' 11 दिनों से चल रही है और अब तक 23.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की पकड़ अब भी कुछ क्षेत्रों में बनी हुई है।
कुल मिलाकर, 'सैय्यारा' की सफलता बॉलीवुड के लिए एक पॉजिटिव संकेत है, खासकर तब जब नए चेहरों को लेकर बनी फिल्में जोखिम मानी जाती हैं। यह फिल्म साबित कर रही है कि एक दमदार कहानी, बेहतरीन म्यूजिक और मजबूत निर्देशन अगर साथ हो तो स्टार पावर के बिना भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया जा सकता है।
No related posts found.