Saiyaara: क्या सच में आ रहा है ‘सैयारा का सीजन 2’? जानिए एक्टर शान आर ग्रोवर ने क्या कहा

सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है। महेश का किरदार निभाने वाले एक्टर शान आर ग्रोवर ने पार्ट 2 को लेकर बड़ा संकेत दिया।

Updated : 24 July 2025, 9:13 AM IST
google-preferred

New Delhi: इस वक्त अगर किसी फिल्म का नाम हर सिनेमा प्रेमी की जुबान पर है, तो वो है 'सैयारा'। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने अपने इमोशनल कंटेंट, दमदार एक्टिंग और सॉलिड स्क्रीनप्ले के दम पर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की है। कम बजट और बिना किसी ए-लिस्ट स्टार के बावजूद फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी सैयारा ने शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि फिल्म की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, और इसी बीच अब चर्चा शुरू हो गई है इसके सीक्वल यानी 'सैयारा पार्ट 2' को लेकर।

क्या सच में आ रहा है ‘सैयारा 2’?

फिल्म में ‘महेश’ का किरदार निभाने वाले एक्टर शान आर ग्रोवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सैयारा का सीक्वल बन सकता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, अगर दर्शकों का प्यार इसी तरह बना रहा, तो सैयारा 2 की कहानी जरूर कही जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि निर्देशक मोहित सूरी और लेखकों की टीम ने कुछ शुरुआती प्लॉट आइडियाज पर काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Saiyaara Sequel

सैयारा सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट

AI जेनरेटेड सीन्स ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर AI जेनरेटेड वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई थीं, जिनमें फिल्म के किरदार वाणी और कृष को माता-पिता के रूप में दिखाया गया। इन काल्पनिक दृश्यों को देखकर फैंस और भी ज़्यादा उत्साहित हो गए और सब जानना चाहने लगे कि क्या आगे की कहानी सच में दिखाई जाएगी।

सैयारा की सफलता के पीछे की वजह

  • फिल्म को दर्शकों का जो प्यार मिला है, उसके पीछे कई वजहें हैं।
  • कहानी का इमोशनल कनेक्शन
  • यथार्थवादी अभिनय
  • नई जोड़ी की फ्रेशनेस

म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की तारीफ

इन सभी ने मिलकर 'सैयारा' को एक कल्ट क्लासिक की तरफ बढ़ा दिया है।

बॉलीवुड में सीक्वल का दौर

पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं, जैसे 'ड्रीम गर्ल 2', 'भूल भुलैया 2' और 'गदर 2'। ऐसे में 'सैयारा' जैसी सफल फिल्म का अगला भाग बनना दर्शकों की उम्मीदों को और मजबूत करता है।

कब आएगा ऐलान?

फिलहाल, मेकर्स की तरफ से 'सैयारा 2' को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन जिस तरह फिल्म को अपार सफलता मिल रही है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

फैंस की बढ़ती डिमांड

फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी और प्रोड्यूसर्स को लगातार फैंस की तरफ से मैसेज और रिक्वेस्ट आ रहे हैं कि वे ‘सैयारा’ की कहानी को आगे बढ़ाएं। कई फैंस ने तो #Saiyaara2 ट्रेंड भी करवाया।

फिलहाल ‘सैयारा 2’ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म के स्टार्स और मेकर्स के संकेतों से साफ है कि कुछ तो पक रहा है। अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही फैंस को सैयारा के दूसरे पार्ट की खुशखबरी मिल सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 9:13 AM IST

Advertisement
Advertisement