

धोखाधड़ी के केस में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद राज कुंद्रा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और सच्चाई जल्द सामने आएगी।
फ्रॉड केस में राज कुंद्रा की सफाई
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार दोनों पर एक बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इस बीच राज कुंद्रा ने पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म से वह एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वह दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने धोखाधड़ी के मामले को लेकर साफ शब्दों में अपनी बात रखी।
फ्रॉड केस में राज कुंद्रा की सफाई
राज कुंद्रा ने कहा, “चलो बस इंतजार करते हैं और देखते हैं क्योंकि यही जिंदगी है। हमने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कुछ गलत नहीं किया है। सच्चाई आखिरकार सामने आ ही जाएगी। जिंदगी में हमने कभी कुछ गलत नहीं किया और ना ही कभी करेंगे।”
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कर्ज और निवेश के नाम पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत में कहा गया है कि कपल ने बिजनेस पार्टनर बनने के झांसे में पैसे लिए, लेकिन ना ही वादा निभाया गया और ना ही पैसा लौटाया गया।
आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन को जाना पड़ा दिल्ली हाईकोर्ट, बॉलीवुड में मचा हड़कंप
इस शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया। इसका मतलब यह है कि अब वे भारत छोड़कर कहीं बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं, जब तक कि उन्हें कानूनन इजाजत ना मिले।
राज कुंद्रा का नाम पहली बार विवादों में नहीं आया है। इससे पहले वह पोर्नोग्राफी केस में भी फंस चुके हैं। 2021 में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और कई हफ्ते जेल में भी रहना पड़ा था। उस दौरान शिल्पा शेट्टी ने खुद को विवाद से दूर रखने की कोशिश की थी, लेकिन मीडिया ट्रायल में उन्हें भी घसीटा गया।
आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक जारी, फैंस बोले– सुपरहिट है ये!
अब एक बार फिर जब दोनों पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, तो मामला काफी गंभीर हो गया है। हालांकि, राज कुंद्रा का दावा है कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और अंततः सच्चाई की जीत होगी।
लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद राज कुंद्रा ने फिल्म 'मेहर' के जरिए कैमरे के सामने वापसी की है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पंजाबी ऑडियंस के बीच इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।