42 साल की उम्र में मां बनीं कैटरीना, विक्की के घर गूंजी किलकारी; बॉलीवुड से उमड़ा बधाइयों का सैलाब

बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हे मेहमान का आगमन हो गया है। शादी के तीन साल बाद यह जोड़ा माता-पिता बना है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयों से भर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 November 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों की दस्तक हुई हैदोनों अब माता-पिता बन गए हैं। 7 नवंबर की सुबह कैटरीना ने बेटे को जन्म दियाइस खुशखबरी को कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “हमारा छोटा सा चमत्कारगया हैदिल से शुक्रिया सभी प्यार और दुआओं के लिए।”

शादी के तीन साल बाद माता-पिता बने इस स्टार कपल को बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस लगातार बधाइयां दे रहे हैंआलिया भट्ट, करीना कपूर, और प्रियंका चोपड़ा सहित कई सितारों ने दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं

तीन साल पहले की थी शादी

कैटरीना और विक्की ने साल 2021 में राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी की थीबीते नवरात्रों में दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थीअब उनके घर नन्हे मेहमान के आने से फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई हैविकी कौशल और कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक ज्वाइंट पोस्ट साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की। अपने पोस्ट में दोनों ने लिखा, “खुशियों का बंडल आ गया है। बेहद उत्साह और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं।” कपल ने पोस्ट के अंत में सिर्फ एक शब्द लिखा- “Blessed”, जो उनकी भावनाओं को पूरी तरह बयां कर गया।

What Caused flight delays: जानिए वो तकनीकी खराबी, जिसने रोकी विमानों की उड़ान; देश भर में 300 फ्लाइट्स क्यों हुई लेट?

परिवार और फैन्स में जश्न का माहौल

कटरीना और विकी के इस पोस्ट के बाद उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स की ओर से बधाइयों की झड़ी लग गई। विकी के पिता और दिग्गज एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और मां वीना कौशल बेहद खुश हैं। वहीं, कटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “हमारे छोटे प्रिंस का स्वागत है।”

 बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम सितारों ने इस कपल को शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई दोनों को और पूरे परिवार को!” अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, “ओएमजी! बधाई हो, आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं।” वहीं सिंगर नीति मोहन ने भी लिखा, “ओएमजी!!! बधाई हो, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।” फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा सहित कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी नवजात के जन्म पर शुभकामनाएं दीं।

फैन्स ने जताई खुशी

सोशल मीडिया पर कपल के फैन्स ने बेटे के जन्म की खबर सुनते ही खुशी के संदेशों की बौछार कर दी। ट्विटर (अब X) से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #VickyKatrinaBabyBoy और #WelcomeBabyKaushal ट्रेंड करने लगा। फैन्स ने कमेंट्स में लिखा कि यह दिवाली से पहले “सबसे बड़ी खुशखबरी” है।

हाई-स्पीड ट्रेन में विदेशी परिवार का स्नैक्स खाते हुए रिएक्शन Viral, देखेंगे तो आप भी खुश हो जाएंगे

शादी के तीन साल बाद आई खुशखबरी

गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक भव्य समारोह में शादी की थी। उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही थी। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत रिश्ते की झलकियां साझा करते रहे हैं। कटरीना और विकी दोनों अपने-अपने करियर में भी लगातार सक्रिय हैं। विकी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं, जबकि कटरीना की पिछली रिलीज *टाइगर 3* को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

नए सफर की शुरुआत

बेटे के जन्म के साथ ही यह कपल अब अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। दोनों ने अपने पोस्ट में फैन्स से गोपनीयता बनाए रखने की भी अपील की है ताकि वे अपने बच्चे के साथ ये कीमती पल शांतिपूर्वक बिता सकें।कटरीना और विकी का यह छोटा सा परिवार अब तीन सदस्यों का हो गया है। पूरा बॉलीवुड और उनके चाहने वाले इस नए सफर के लिए उन्हें प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 November 2025, 11:44 AM IST

Advertisement
Advertisement