Fire In Mumbai: चर्चित टीवी सारियल के सेट पर हादसा! बाल – बाल बचे लोग

‘अनुपमा’ के सेट पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 23 June 2025, 4:42 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शोज़ में शुमार 'अनुपमा' के सेट पर मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में हुआ, जब शो की शूटिंग की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। हादसे में अनुपमा का पूरा सेट जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, शो की शूटिंग सुबह 7 बजे शुरू होनी थी। सेट पर क्रू मेंबर्स मौजूद थे और लाइटिंग व साउंड जैसे जरूरी तकनीकी काम चल रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी सेटिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मौक पर पहुंचा फायर ब्रिगेड की टीम ( सोर्स - इंटरनेट )

जानमाल की नुकसान

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन अनुपमा का पूरा सेट पूरी तरह तबाह हो गया है। साथ ही इसके पास मौजूद कुछ अन्य टीवी शोज जैसे 'गुम है किसी के प्यार में' और 'इमली' के सेट को भी हल्का नुकसान हुआ है। आग से निकली लपटें और धुएं के कारण कई महंगे उपकरण जल गए और सेट का स्ट्रक्चर भी पूरी तरह ढह गया।

सख्त जांच की मांग

इस घटना के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने गहरी नाराजगी जताई है और तत्काल सख्त जांच की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि सेट पर फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और हादसा सुरक्षा में गंभीर चूक का नतीजा हो सकता है। उन्होंने यह भी मांग की है कि सभी टीवी और फिल्म सेट्स की सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

हादसे पर जताया दुख

फिलहाल शो की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है और प्रोडक्शन हाउस ने वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार शुरू कर दिया है। सीरियल की टीम और कलाकारों ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।

चैनल और दर्शकों के लिए झटका

अनुपमा जैसे हाई TRP शो का रुकना चैनल और दर्शकों दोनों के लिए बड़ा झटका है। अब देखना होगा कि चैनल इस नुकसान की भरपाई कैसे करता है और कब तक शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो पाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 23 June 2025, 4:42 PM IST