

बॉलीवुड में दोस्ती की मिसालें अक्सर चर्चा में रहती हैं और अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी ऐसी ही दोस्ती का प्रतीक मानी जाती है। अक्षय कुमार ने 58वां जन्मदिन मनाया। रितेश देशमुख ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं, जबकि अक्षय ने अपने 34 साल के फिल्मी सफर का कोलाज इंस्टाग्राम पर साझा किया।
अक्षय का 58वां जन्मदिन
Mumbai: बॉलीवुड में दोस्ती की मिसालें अक्सर चर्चा में रहती हैं और अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी ऐसी ही दोस्ती का प्रतीक मानी जाती है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और ऑन-स्क्रीन के अलावा ऑफ-स्क्रीन भी उनके बीच गहरी दोस्ती रही है।
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने 58वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक खास कोलाज साझा किया। इस कोलाज में उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदारों की झलकियां नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अक्षय आत्मविश्वास और सादगी के साथ खड़े हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, '58 साल का जीवन, 34 साल का करियर और 150 से ज्यादा फिल्में... ये सफर मैंने अकेले तय नहीं किया। जो भी दर्शक थिएटर में टिकट खरीद कर गया, जिसने कभी मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया, या मेरे लिए दुआ की, ये सभी मेरे इस सफर के हिस्सेदार हैं। मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है, जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं। जय महाकाल।'
इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और सह-अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अक्षय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे प्यारे दोस्त, भाई और क्राइम पार्टनर को! आपको जीवनभर भरपूर स्वास्थ्य, प्रेम और खुशी मिलती रहे। हमने साथ में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कई यादगार पल बिताए हैं और अब आगे और भी पागलपन भरे सफर के लिए तैयार रहो! आपको बहुत सारा प्यार।"
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’ पर संकट: कोर्ट ने भेजा नोटिस, फिल्म रिलीज पर रोक!
अक्षय और रितेश की दोस्ती बॉलीवुड में हमेशा उदाहरण रही है। उन्होंने कई फिल्मों में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण पेश किया। इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है।
अक्षय कुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने 34 सालों में 150 से ज्यादा फिल्में की हैं और हर फिल्म में अपने अलग अंदाज और स्टाइल से दर्शकों को प्रभावित किया है। रितेश देशमुख के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी कई बार बॉक्स ऑफिस हिट रही है, और दोनों ने साथ में कई यादगार फिल्मों में काम किया है।
Hera Pheri 3: लीगल नोटिस से लेकर पैचअप तक, हेरा फेरी ; विवाद पर अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा
इस जन्मदिन पर अक्षय ने अपने फैंस और साथ काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जबकि रितेश ने दोस्ती और भाईचारे का जज्बा जाहिर करते हुए अक्षय के भविष्य के पागलपन भरे सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।