Hera Pheri 3: लीगल नोटिस से लेकर पैचअप तक, ‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चले विवाद पर अब अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना पब्लिसिटी स्टंट नहीं, बल्कि एक रियल लीगल मामला था।

Updated : 27 July 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियां बन रही हैं। खासकर अभिनेता परेश रावल द्वारा फिल्म छोड़ने की खबरों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा पैदा कर दी थी। अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मुख्य अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था, बल्कि एक वास्तविक कानूनी विवाद था।

अक्षय कुमार बोले- 'ये लीगल था, पब्लिसिटी स्टंट नहीं'

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या परेश रावल का फिल्म छोड़ना सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था, तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। ये लीगल हो गया था। जब कोई मामला लीगल हो जाता है, तो उसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कहा जा सकता। यह पूरी तरह से रियल था।

Hera Pheri 3 Controversy

'हेरा फेरी 3' को लेकर चले विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने आगे कहा, हां, कुछ ऊंच-नीच जरूर हुई थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो चुका है। हम सभी फिर से एक साथ आ चुके हैं और हमेशा साथ रहेंगे। अब जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी एक अनाउंसमेंट की जा सकती है।

क्या था पूरा विवाद?

साल 2024 में हेरा फेरी 3 की आधिकारिक घोषणा की गई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली थी। तीनों ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन भी किया था। लेकिन इसी बीच परेश रावल ने एक इंटरव्यू में यह घोषणा कर दी कि वह फिल्म छोड़ रहे हैं। खास बात यह रही कि उन्होंने यह जानकारी न तो फिल्म के डायरेक्टर को दी और न ही प्रोड्यूसर को, बल्कि सीधे मीडिया को बता दिया।

इस अचानक कदम से अक्षय कुमार, जो खुद फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, काफी नाराज हो गए। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा। जवाब में परेश रावल ने न सिर्फ कानूनी जवाब दिया, बल्कि फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया। इसके बाद दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत बंद रही।

अब सब कुछ ठीक, जल्द हो सकती है अनाउंसमेंट

हालांकि इस विवाद के बाद काफी समय तक सस्पेंस बना रहा कि परेश रावल हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन अब खुद अक्षय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी आपसी मतभेद सुलझा लिए गए हैं और परेश रावल एक बार फिर फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, मेकर्स अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारियों में जुटे हैं और जल्द ही हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है।

दर्शकों में फिर जागी उम्मीद

फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी भारतीय कॉमेडी फिल्मों की सबसे सफल और लोकप्रिय फिल्मों में शुमार हैं। बाबू भैया, श्याम और राजू की तिकड़ी ने दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई है, वो आज भी बरकरार है। ऐसे में हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अब जब सभी पुराने सितारे फिर से साथ आ चुके हैं, तो फैंस को बस उस दिन का इंतजार है जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Location : 

Published :