हिंदी
बिहार विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदी आ रही है सूबे में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे है। यहां तक की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मैदान में उतर गए है।
पेपर लीक पर मुंगेर में दहाड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Patna: बिहार विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही हैं। यहां तक की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मैदान में उतर गए है। तो दूसरी तरफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सूबे में हुंकार भर दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंगेर में जबरदस्त रैली की और पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर तीखा जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में युवाओं के गुस्से और निराशा को आवाज़ देते हुए कहा कि पेपर लीक सिर्फ एक प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि देश के भविष्य के साथ किया गया धोखा है।
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: NDA उम्मीदवार और विधायक पर जानलेवा हमला, कई लोग गिरफ्तार
साथ ही राहुल गांधी ने सरेआम मंच से कहा कि जब हर परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है, तो मेहनत करने वाले छात्रों के सपनों का क्या होगा? ये सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि एक साज़िश है जो देश के युवाओं को तोड़ रही है। इस दरमियान राहुल ने PM मोदी और बिहार सरकार दोनों से सवाल पूछा कि आखिर अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाला गया?
मंच से राहुल गांधी ने युवाओं और छात्रों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि देश के युवा नौकरी, शिक्षा और सम्मान की उम्मीद से पढ़ते हैं, लेकिन सरकार की नीतियों ने उन्हें बेरोज़गारी और हताशा की ओर धकेल दिया है। उन्होंने साफ कहा, "प्रधानमंत्री सिर्फ अपने प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन देश के छात्र दर-दर भटक रहे हैं। युवाओं के पास डिग्री है, पर नौकरी नहीं। मेहनत है, पर अवसर नहीं।"
आपको बता दें कि मुंगेर की राहुल गांधी की ये रैली पूरी तरह युवाओं के मुद्दों पर केंद्रित रही। मुंगेर में राहुल गांधी ने वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी, तो शिक्षा और परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीड़ में मौजूद युवाओं ने राहुल गांधी की बातों का जोरदार समर्थन और राहुल के समर्थन में खूब नारे लगाए।