Bihar Election 2025: मतदान के बीच PM मोदी का चुनावी दांव, अररिया-भागलपुर से करेंगे मतदाताओं से सीधा संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले अररिया और भागलपुर में जनसभाएं करेंगे। तीन दिनों में कुल 14 जनसभाओं के जरिए वे राज्यभर के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। मोदी मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिकाधिक मतदान की अपील कर सकते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 November 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को अररिया और भागलपुर में दो महत्वपूर्ण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह दोनों सभाएं ऐसे वक्त हो रही हैं जब राज्य में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है।

प्रधानमंत्री सुबह पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उनकी पहली जनसभा अररिया जिले के फारबिसगंज में और दूसरी जनसभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी। दोनों सभाओं के जरिए प्रधानमंत्री सीमांचल और पूर्वी बिहार के लगभग 15 से 20 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मोदी अपने भाषण में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करेंगे।

तीन दिनों में 14 जनसभाओं का मैराथन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री का बिहार दौरा सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा। सीमांचल और पूर्वी बिहार की सभाओं के बाद मोदी सात नवंबर को दक्षिण बिहार के दो जिलों भभुआ और औरंगाबाद में रैली करेंगे।

Bihar Election Voting: सुबह 9 बजे तक 13% मतदान, 10 जिलों में EVM खराब; जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

भाजपा के यात्रा कार्यक्रम प्रभारी मृत्युंजय झा ने बताया कि प्रधानमंत्री सात नवंबर को बोधगया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा भभुआ जाएंगे, जहां पहली जनसभा होगी। इसके बाद वे औरंगाबाद जिले के देव मोड़ के पास आयोजित दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम 8 नवंबर को भी करेंगे जनसभा

अररिया और भागलपुर में आज मोदी की दो जनसभाएं (सोर्स- गूगल)

आठ नवंबर को प्रधानमंत्री की दो और जनसभाएं प्रस्तावित हैं। पहली सभा सीतामढ़ी जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में और दूसरी पश्चिमी चंपारण जिले के कुड़िया कोठी में होगी। दरभंगा से मोदी पहले सीतामढ़ी और फिर कुड़िया कोठी पहुंचेंगे। इन सभी सभाओं के साथ प्रधानमंत्री का बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान में कुल 14 जनसभाओं का कार्यक्रम पूरा होगा।

11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान

दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर होगा। पहले चरण का मतदान गुरुवार को जारी है, जबकि तीसरे चरण के लिए प्रचार जल्द शुरू होगा। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि मोदी की ये सभाएं भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनावी हवा को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश हैं। सीमांचल से लेकर पश्चिमी बिहार तक उनका यह रोडमैप प्रदेश के सभी प्रमुख क्षेत्रों को कवर करता है।

Bihar Election Voting: बिहार की वो हॉट सीटें, जिन्होंने वोटिंग के बीच बढ़ाया सियासी पारा, जानिये किस नेता ने कहां डाला वोट

भाजपा की उम्मीदें और मतदाताओं से अपील

पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की सभाओं से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है। भाजपा को उम्मीद है कि मोदी के भाषणों में विकास, रोजगार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोर देकर मतदाताओं को आकर्षित किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “प्रधानमंत्री का संदेश स्पष्ट है लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान है, और हर वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा।”

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 November 2025, 10:16 AM IST