पत्नी की याद में शराबी बना पति, उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

पत्नी के मायके जाने के बाद से पति लगातार पी रहा शराब था। पति ने आज खौफनाक कदम उठाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 June 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया के पूर्वा राय में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय शिवम राजपूत का शव उसके घर के कमरे में पड़ा मिला। इस हृदयविदारक घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

भाई ने पुलिस को दी सूचना

घटना रविवार की दोपहर की है जब मृतक का छोटा भाई राहुल घर पहुंचा। उसने देखा कि शिवम कमरे में अचेत पड़ा है। पास जाकर देखने पर उसने भाई को मृत पाया। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

शराब की लत बनी जीवन की त्रासदी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शिवम शराब का आदी था। उसके इस आदत की वजह से उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। कुछ समय पहले एक बड़े झगड़े के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। इसके बाद शिवम और अधिक शराब पीने लगा और सामाजिक गतिविधियों से कटने लगा। परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, वह बीते कुछ समय से मानसिक रूप से भी बेहद तनाव में रहने लगा था। उसके व्यवहार में बदलाव साफ नजर आ रहा था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि उसकी स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक मौत के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है। न तो किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान मिले हैं और न ही आत्महत्या का कोई ठोस प्रमाण। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शिवम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि अगर समय रहते परिवार और समाज द्वारा मदद की जाती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

Location : 

Published :