ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के बीच WWF: कार टक्कर को लेकर हुई जंग, फिर पहुंची अस्पताल, जानें पूरा मामला

इस घटना के दौरान एक महिला को सिर में गंभीर चोट आई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 June 2025, 8:02 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में शनिवार रात कार की टक्कर को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना के दौरान एक महिला को सिर में गंभीर चोट आई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को एक महिला अपनी कार को बैक कर रही थी। इसी दौरान उसकी कार अनजाने में दूसरी महिला की कार से टकरा गई। इस मामूली टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दूसरी महिला ने अपनी तीन अन्य महिलाओं के साथ पहले पक्ष की महिला के फ्लैट पर जाकर बातचीत शुरू की।

महिला अस्पताल में एडमिट

बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान पहली पक्ष की महिला को सिर में गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मारपीट का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिसमें तीन महिलाएं एक महिला के बाल खींचते हुए और उसे मारते हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई।

पुलिस का बयान

मामला संज्ञान में आने के बाद सूरजपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल महिला के बयान दर्ज किए। पीड़िता से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिससे घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और मामले की पुष्टि हो सके। इसके अलावा मारपीट में शामिल महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज से खुल सकती है पूरी सच्चाई

सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज से घटनाक्रम की पुष्टि होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि फुटेज देखने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मारपीट में शामिल महिलाओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :