करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत, किसान को भारी नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

जिले में करंट के तांडव से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 June 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के अड्डा निहाल देशरमऊ गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज हवा के कारण टूटकर गिरी बिजली की लाइन से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वहीं किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

टीन शेड पर गिरा बिजली का केबल

पीड़ित किसान रघुवीर सिंह यादव पुत्र माधव सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान उसके घर के सामने बने पशुओं के बाड़े पर बिजली की घरेलू लाइन टूटकर गिर गई। लाइन गिरने से टीन शेड में करंट फैल गया। किसान का कहना है कि वह जैसे ही भैंसों को चारा डालने गया तो देखा कि वे छटपटा रही थीं।

सुरक्षित की गई लाइन, तब तक हो चुकी थी देर

घटना के तुरंत बाद बिजली की लाइन को सुरक्षित किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों भैंसों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुखद हादसे ने किसान को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से झकझोर कर रख दिया।

सूचना पर पहुंचे पुलिस और लेखपाल

हादसे की जानकारी मिलते ही इकदिल थाना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

पोस्टमार्टम के बाद हुआ भैंसों का अंतिम संस्कार

पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलवाया और दोनों मृत भैंसों का पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत करंट को मौत का कारण बताया गया। इसके बाद भैंसों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

किसान ने बताया 1.90 लाख रुपये का नुकसान

किसान रघुवीर सिंह यादव ने बताया कि दोनों भैंसें दूध देने वाली थीं और उनकी कुल कीमत लगभग एक लाख नब्बे हजार रुपये थी। क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 14 June 2025, 7:55 PM IST

Advertisement
Advertisement