बलिया: बस की चपेट में आने से उजड़ गए दो परिवार, पढ़ें पूरी खबर

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के समीप हुआ हादसा, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 4:23 AM IST
google-preferred

बलिया: बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास सोमवार की भोर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना का समय करीब 2:30 बजे था, जब दोनों युवक बाइक से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान शुभम कुमार सिंह (22 वर्ष) और गौरव कुमार सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई। शुभम कुमार सिंह श्रीनगर दुबेछपरा थाना बैरिया के निवासी थे, जबकि गौरव कुमार सिंह भी इसी क्षेत्र के रहने वाले थे। यह दोनों युवक बैरिया क्षेत्र के श्रीनगर दुबेछपरा गांव के निवासी थे।

अज्ञात बस ने मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास के लोग उसकी आवाज सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में शुभम कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गौरव कुमार सिंह को गंभीर हालत में ग्रामीणों के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

जांच मे जुटी पुलिस

मृतकों की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार गहरे शोक में डूब गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात बस चालक की तलाश की जा रही है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 21 April 2025, 4:23 AM IST

Advertisement
Advertisement