हिंदी
फलोदी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 15 लोगों का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। एक ही मोहल्ले से 12 अर्थियां उठीं तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सरकार ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख की सहायता देने की घोषणा की है।
जोधपुर हादसे ने तबाह किए कई परिवार
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी के मतोड़ा भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 15 यात्रियों के पार्थिव शरीरों का आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी शवों को नैंनची बगीची से परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद एक ही मोहल्ले से 12 शवों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम और सन्नाटा पसर गया। जैसे ही शव मोहल्ले में पहुंचे, परिजनों के करुण क्रंदन से वातावरण गूंज उठा। हर आंख नम थी और हर गली में सिर्फ शोक का सन्नाटा था।
इस हादसे ने माली समाज को झकझोर कर रख दिया। मृतकों में एक ही समाज के कई परिवारों के सदस्य शामिल थे, जिससे पूरे समाज में गहरा दुख और आक्रोश है। आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। परिजन और रिश्तेदार नम आंखों से अपने प्रियजनों को मोक्षधाम तक विदा करते दिखाई दिए। समाज के वरिष्ठ लोगों ने इसे “अकल्पनीय त्रासदी” बताया और कहा कि यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता। पूरे फलोदी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।
Jodhpur Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बस; 18 श्रद्धालुओं की मौत
राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने नैंनची बगीची पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मंत्री ने कहा, “सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है। सभी परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।” इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और मुआवजे से जुड़ी घोषणा की जानकारी दी।
सरकार ने जोधपुर के फलोदी हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में यदि किसी अधिकारी या ठेकेदार की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर में हिट एंड रन का कहर: स्कूली बच्चे की मौत से गुस्से में लोग, सड़क जाम कर मचाया हंगामा
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय हाईवे पर पर्याप्त बैरिकेडिंग या स्पीड कंट्रोल व्यवस्था नहीं थी, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई थी।
जब एक ही मोहल्ले से 12 शवों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा था। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग- सभी की आंखें नम थीं। कई घरों के दरवाजे आज हमेशा के लिए सूने हो गए। मोहल्ले में सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही थी “राम नाम सत्य है।”