Maharajganj: चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में किया ये काम, श्रद्धालुओं में आक्रोश

महराजगंज के सिसवा क़स्बे में स्थित हठ्ठी माता के मंदिर में घुसकर चोरो ने हाथ साफ़ कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 10 May 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अब सिर्फ आम लोगों के घरों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि अब चोरों के निशाने पर धार्मिक स्थल भी आने लगे हैं। चोरों ने ऐसी ही एक शर्मनाक घटना को घटना को अंजाम दिया। चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और मंदिर में जो कुछ किया, उससे भक्तों समेत स्थानीय लोगों ने भारी आक्रोश है।

सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 इंदिरा नगर में स्थित प्रसिद्ध हठ्ठी माता मंदिर में शुक्रवार की देर रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई। चोरी की इस वारदात का पता चलने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने देर रात कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में स्थित हठ्ठी माता मंदिर के अंदर घुसकर वहां रखी दान पेटी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे गए श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए रुपए लेकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोग पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। यह देखकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, लेकिन मंदिर में कोई सुरक्षा कैमरा नहीं पाया गया, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं।

चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हठ्ठी माता मंदिर क्षेत्र का एक प्रमुख आस्था केंद्र है और यहां रोज़ाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ऐसे पवित्र स्थल पर चोरी होना बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

Location : 

Published :