कन्नौज में चोर बेलगाम: देवीन टोला में फिर लाखों की चोरी, पुलिस के लिए बनी चुनौती

कन्नौज जिले में चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है और अब पुलिस के लिए इन चोरों को पकड़ना बड़ी चुनौती बन चुकी है। ताजा मामला देवीन टोला मोहल्ला का है। जहां चोरों ने बीती रात लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया। घर के सभी सदस्य जब किसी कार्यक्रम में गए थे तभी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना किसी एक बार की नहीं, बल्कि कन्नौज जिले के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की वारदातें हो चुकी हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 July 2025, 12:54 PM IST
google-preferred

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। हालिया घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीन टोला मोहल्ले से सामने आई है। जहां चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय निवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

चोरी की वारदात का तरीका

बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात बीती रात हुई, जब घर के सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब परिवार वापस लौटा, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे।

पिछले कुछ समय में बढ़ी हैं चोरी की वारदातें

यह कोई पहली बार नहीं है जब कन्नौज में चोरी की वारदात हुई हो। इससे पहले तिर्वा और गुरसहायगंज में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार जांच के नाम पर खानापूरी की, लेकिन चोर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश

पुलिस की कार्यशैली को लेकर इलाके के लोग गहरे आक्रोश में हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस सिर्फ कागजी खानापूरी कर रही है, जबकि चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदातें अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया अब हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

पुलिस की नाकामी पर सवाल

कन्नौज जिले में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह उठता है कि जब चोर हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं, तो आम जनता खुद को कैसे महफूज महसूस करेगी? क्या कन्नौज पुलिस कभी जागेगी या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

कन्नौज पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

कन्नौज में चोरी की वारदातों की बढ़ती संख्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। स्थानीय लोगों को अब यह महसूस होने लगा है कि पुलिस की कार्यशैली सुधारने के बजाय, यह सिर्फ एक औपचारिकता बन कर रह गई है। जब तक पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगी तब तक क्षेत्र में अपराध का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 11 July 2025, 12:54 PM IST