गोरखपुर में छापेमारी के बाद मचा हड़कंप, अफसरों की टीम ने उठाया बड़ा कदम

गोरखपुर में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: अवैध शराब के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने बुधवार को गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग ने न केवल 85 लीटर कच्ची शराब बरामद की, बल्कि 320 किलो लहन और करीब एक दर्जन भट्टियों को भी नेस्तनाबूद कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   यह ऑपरेशन उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर प्रभार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसने अवैध शराब के गढ़ को ध्वस्त कर दिया।

आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता की अगुवाई में विभाग की टीम ने सुबह तड़के राजघाट के ग्राम चकरा आयुअल और अमूर तानी में धमाकेदार दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने अवैध शराब के ठिकानों को चिह्नित कर एक-एक कर भट्टियों पर धावा बोला। मौके से 85 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही 320 किलो लहन, जो अवैध शराब बनाने का कच्चा माल था, को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

इस कार्रवाई ने अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया। विभाग ने लगभग एक दर्जन भट्टियों को ध्वस्त कर इस गोरखधंधे की कमर तोड़ दी। कार्रवाई के दौरान दो अभियोग सुसंगत धाराओं के तहत पंजीकृत किए गए, और संदिग्धों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है।"अवैध शराब के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी। यह कार्रवाई समाज को नशे के जाल से बचाने का एक हिस्सा है,"

आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता ने कहा।यह छापेमारी गोरखपुर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान का हिस्सा थी। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से उत्साहित हैं और विभाग की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आगे क्या?

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार आबकारी विभाग ने संकेत दिए हैं कि ऐसी कार्रवाइयां और तेज होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के अड्डों पर नजर रखने के लिए गुप्त निगरानी बढ़ा दी गई है। गोरखपुर के लोग अब इस उम्मीद में हैं कि यह अभियान नशे के सौदागरों को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।

Location : 

Published :