महराजगंज में पुलिस के पहरे में हुई शादी, बारात में बवाल, जानिये पूरा मामला

विवाह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दूल्हा मौके से फरार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 10 May 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में शुक्रवार को एक शादी समारोह उस समय हंगामे में तब्दील हो गया, जब डीजे पर डांस को लेकर बारातियों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद दूल्हा मोहित, पुत्र गंगासागर, निवासी चौक बाजार, घबराकर मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बारात चौक से चलकर नगर पालिका परिषद महराजगंज के अंतर्गत आने वाले चौपरिया मोहल्ले में रीमा, पुत्री जुगुल प्रसाद के घर पहुंची थी। बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं और डीजे की धुन पर लोग झूम रहे थे।

इसी दौरान डांस को लेकर बारातियों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। हंगामे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल सत्येंद्र राय, चौक एसओ रामचरण सरोज के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

तब तक दूल्हा मोहित वहां से गायब हो चुका था, जिससे शादी समारोह में तनाव और अधिक बढ़ गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस टीम ने दूल्हे के परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया और बाद में घूमी हुई बारात को वापस लड़की के घर लाया गया। दूल्हे की तलाश की गई और पुलिस की निगरानी में विवाह की रस्में पूरी कराई गईं।

इस दौरान उपनिरीक्षक शुभम पाठक, हेड कांस्टेबल आनंद यादव, पंकज यादव और कांस्टेबल अंगद यादव भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता के चलते एक बड़ा विवाद टल गया और शादी सकुशल संपन्न हो सकी।

यह घटना न केवल शादी समारोहों में बढ़ती असावधानी और अनुशासनहीनता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन की तत्परता से बड़े विवादों को टाला जा सकता है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 May 2025, 7:48 PM IST

Advertisement
Advertisement