

शादी समारोह से लौट रहे युवक को दबंगों ने पीट कर घायल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
युवक को दबंगों ने पीटा
सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मारकुंडी में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। कुछ दबंगों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार की भोर में उस समय हुई जब 18 वर्षीय युवक संतोष कुमार पनिका गांव में एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था।
दबंग पड़ोसी ने लाठी-डंडों से किया हमला
बताया जा रहा है कि संतोष जब घर लौट रहा था, तभी गांव का ही एक सरहंग और नशे में धुत व्यक्ति रास्ते में मिला। उसने बिना किसी स्पष्ट कारण के संतोष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में संतोष को गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया।
ग्राम प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव को सूचना दी। ग्राम प्रधान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को निजी साधन से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके साथ ही उन्होंने चोपन थाना पुलिस को भी सूचना दी और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने थाने में सौंपा प्रार्थना पत्र
घटना के बाद पीड़ित संतोष पनिका के परिजनों ने थानाध्यक्ष चोपन को एक नामजद प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोपी दबंग व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी आए दिन गांव में नशे की हालत में लोगों को परेशान करता है और माहौल खराब करता है।
जांच में जुटी पुलिस
चोपन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशे की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।