

थाना हरचंदपुर क्षेत्र में 57 वर्षीय व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पर पढिये पूरी खबर
रायबरेली: रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जंगल में पेड़ पर लटका अज्ञात युवक का शव मिला। जिससे पूरे गांव में अफरा तपरी का माहौल बन गया। दरअसल हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवाशर्की गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बहादुरनगर बछरावां निवासी सुंदर पुत्र मंगल के रूप में हुई है।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुंदर अपने साढू के यहां किसी काम से आया हुआ था। उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। जांच में पता चला कि मृतक का शव उसी के अंगवस्त्र से बांधकर लटकाया गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवासार्की में 57 वर्षीय सुंदर दास के आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने की खबर जैसे ही फैली मौके पर भीड़ जमा हो गई। सुंदर दास पिछले 4 वर्षों से अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे थे। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना उस समय हुई जब घर के सभी लोग एक निमंत्रण में गए हुए थे। अकेला पाकर सुंदर दास ने यह कदम उठाया।
दरोगा मालिक राम साहनी ने बताया कि मृतक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। इस तरह के बढ़ते मामलों ने साबित कर दिया है कि लोगों के नजरिए में जिंदगी की क्या अहमियत रह गई है। इस तरह के बढ़ते मामलों ने लोगों को मनोबल तोड़ कर रख दिया है। वैसे आपको बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले रायबरेली से सामने आ चुके हैं ।
वहीं इस तरह से पेड़ पर लटके मिले शव ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव वालों के मन में इस मामले को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।