Road Accident in Nainital: दो कारों की भीषण टक्कर से लगी आग, 1 की मौत, 6 घायल

नैनीताल के हल्दवानी में रविवार को दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 6:13 PM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद के हल्द्वानी में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चोरगलिया सितारगंज मार्ग पर दो कारों की आपस जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों कारों में भयानक आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की शिनाख्त पुष्कर के रूप में हुई है जो झुलाघाट पिथौरागढ़ के निवासी हैं।

घटना की सूचना के बाद एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार लखनऊ के पर्यटकों की कार नैनीताल से सितारगंज की तरफ जा रही थी जबकि बागेश्वर नंबर की कार सितारगंज से पिथौरागढ़ की तरफ जा

रही थी। इस दौरान चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कारों की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। गनीमत रही की समय रहते राहगीरों ने सभी को कारों से बाहर उतार लिया।

चश्मीदीदों ने बताया कि नैनीताल से लखनऊ की तरफ जा रही कार काफी स्पीड में थी। जिसके कारण चालक ने कार से नियंत्रित खो दिया और सामने से आ रही ऑटो कार से टकरा गई।

आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों को दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि दोनों कारें आग लगने के बाद क्षण भर में खाक हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है जबकि तीन बच्चों और महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 April 2025, 6:13 PM IST