Road Accident in Nainital: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

नैनीताल के कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 June 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद के कालाढूंगी-हल्द्वानी हाई-वे पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा की खबर है। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीन बाइक सवारों को  जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 सेवा से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल राकेश ने दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कालाढूंगी-हल्द्वानी पर शीशम गेट चकलुवा के पास हुआ। म़ृतक की पहचान राकेश (26) पुत्र जयकिशन निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मोनू (24) पुत्र रामोतार, शेखर (22) पुत्र रमेश और राकेश (26) पुत्र जयकिशन निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर, जिला ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी से काम कर घर लौट रहे थे। कालाढूंगी-हल्द्वानी पर शीशम गेट चकलुवा के पास पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को ओवरटेक किया इस दौरान तीनों ट्रॉली की चपेट में आ गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया।

सूचना पर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को एसटीएच रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल राकेश को एसटीएच से एम्स के लिए रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

मानू के पिता रामोतार ने बताया कि तीनों दोस्त थे। तीनों सोलर लाइट और फेंसिंग का कार्य ठेके पर करते थे। उन्होंने बताया कि तीनों हल्द्वानी से सोलर लाइट लगा कर लौट रहे थे।

घटना से मृतक के परिवार में मातम पसरा है। परिवार में चीख पुकार मची है।

थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में रखवा दिया है, पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Location : 

Published :