

जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रीवा गांव में दबंगई की शर्मनाक घटना सामने आई है। आधा दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने एक घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।
घायल महिला
रायबरेली: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रीवा गांव में दबंगई की शर्मनाक घटना सामने आई है। आधा दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने एक घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत चार लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फांसी लगाकर की युवक ने आत्महत्या
रायबरेली के बगाही गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पर रविवार की सुबह करीब 5 बजे के करीब अपने घर के आंगन में लगे कंजे के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सुखराम के तौर पर हुई है।
परिजनों के अनुसार, सुबह जब घर के लोग जागे तो उन्होंने सुखराम को पेड़ से लटका हुआ देखा। यह मंजर देखकर घर में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी फैल गई। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बछरावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन सदमे में हैं।
नाली विवाद में बुजुर्ग की मौत
वहीं हरदासपुर गांव में नाली विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक रामदुलारे उम्र (70) वर्ष के थे बड़े बेटे रामकेवल की शिकायत पर पुलिस ने छोटे बेटे दिलीप कुमार और उसकी पत्नी मंजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला आज दर्ज किया है।
4 जून की सुबह 11 बजे खेत में बनी नाली को लेकर रामदुलारे और दिलीप के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि दिलीप और उसकी पत्नी ने रामदुलारे को लात-घूंसों से पीटा। इससे वह बेहोश हो गए।
परिजन रामदुलारे को पहले सीएचसी अमावां ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया। एम्स में बेड नहीं मिलने और शाम होने के कारण उन्हें घर लाया गया। रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले दिलीप और उसके बेटे के बीच विवाद हुआ था। रामदुलारे ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का लगने से वह दीवार से टकरा गए और बेहोश हो गए। वह पहले से दमा के मरीज थे। मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।