Raebareli Clash: रायबरेली के सिविल लाइंस चौराहे पर ऑटो चालकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर दो ऑटो चालकों के बीच मारपीट हो गई। वहीं गुरुवार की रात दो अलग-अलग जगह आई बारात में कुछ लोगों के बीच मारपीट की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 1:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में सवारियों को बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों चालक बीच चौराहे पर चप्पलों और थप्पड़ों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर यातायात सिविल लाइन चौकी स्थित है। वहां 24 घण्टे पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स तैनात रहते हैं।यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड मारपीट को कुछ दूरी से देखते रहे। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। शहर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष से शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

वहीं सलोन थाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने गए युवक और उसके दोस्तों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना 4 जून देर रात की बताई जा रही है।

मुकेश नाम के युवक ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गोसईपुरवा में एक बारात में गया था। वहां निलेश, संतलाल, भाईलाल और तीन अन्य अज्ञात लोग शराब के नशे में धुत थे। आरोपियों ने पहले गालियां देनी शुरू कीं। जब मुकेश ने विरोध किया, तो सभी ने हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने मुकेश और उसके दोस्तों पर लाठी-डंडों से वार किए। मुकेश के सिर पर गंभीर चोट आई। उसके दिव्यांग दोस्त गुलशन को भी बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने धमकी दी कि वे सभी को जान से मार देंगे। किसी तरह मुकेश और उसके दोस्त वहां से भागकर अपनी जान बचा पाए। पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बैसन का पुरवा में गुरुवार रात एक बारात के दौरान मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब कुछ लोग शराब पीकर बारात में नाचने लगे। जब एक व्यक्ति ने उन्हें बच्चों के बीच नाचने से मना किया।मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष ने अपने दो-तीन साथियों को बुला लिया। इस दौरान लव कुश कुमार ने डंडे से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति का सर फट गया। मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी की पहचान हो गई है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Location : 

Published :