फरीदाबाद में ‘निर्भया कांड’ के आरोपियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, जानें कैसे चलती कार में नोचा था शरीर

फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से आगे एक आरोपी गाड़ी चलाता रहा, जबकि दूसरे ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। करीब दो घंटे तक आरोपियों ने वैन को शहर की सड़कों पर घुमाया। युवती लगातार बचने की कोशिश करती रही, लेकिन वह असहाय थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 December 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

Faridabad: फरीदाबाद में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मां से कहासुनी के बाद घर से निकली 28 वर्षीय युवती को क्या पता था कि लिफ्ट लेना उसकी जिंदगी का सबसे खौफनाक फैसला बन जाएगा। कोतवाली थाना क्षेत्र में कार सवार दो युवकों ने भरोसे का फायदा उठाकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और दुष्कर्म के बाद चलती कार से सड़क पर फेंककर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश है।

घर से निकलते वक्त नहीं थी अनहोनी की आशंका

पीड़िता फरीदाबाद की रहने वाली है। उसकी बहन के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे युवती ने फोन कर बताया था कि घर में मां से कहासुनी हो गई है और वह सहेली के घर जा रही है। उसने कहा था कि दो-तीन घंटे में वापस लौट आएगी। लेकिन देर रात करीब 12 बजे वह दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी।

Manpuri में चल रहा Share Market के नाम पर बड़ा खेला, एक झटके में उड़ गए 83 लाख रुपये, जानें कैसे हुआ खुलासा

लिफ्ट के बहाने बदली दिशा

इसी दौरान एक ईको वैन वहां रुकी, जिसमें दो युवक सवार थे। युवती ने लिफ्ट ले ली, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे अहसास हुआ कि गाड़ी तय रास्ते पर नहीं जा रही है। आरोप है कि दोनों युवक वैन को कल्याणपुरी चौक की बजाय फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड की तरफ ले गए। युवती ने विरोध किया, शोर मचाया, लेकिन आरोपी उसे काबू में कर चुके थे।

दो घंटे तक दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से आगे एक आरोपी गाड़ी चलाता रहा, जबकि दूसरे ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। करीब दो घंटे तक आरोपियों ने वैन को शहर की सड़कों पर घुमाया। युवती लगातार बचने की कोशिश करती रही, लेकिन वह असहाय थी।

2025 की यादों को किया दागदार: पहलगाम, नीले ड्रम से लेकर महाकुंभ के रंग में रंगा देश, पढ़े अच्छी-बुरी यादें समेटे कैसा रहा साल

चलती कार से फेंकी गई पीड़िता

रात करीब 3 बजे एसजीएम नगर के राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास आरोपियों ने युवती को चलती वैन से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। सड़क पर गिरने से उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई। चेहरे पर टांके लगाने पड़े।

अस्पताल से पुलिस तक

घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह अपनी बहन को फोन किया। बहन मौके पर पहुंची तो युवती बदहवास हालत में थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया। फिलहाल युवती का इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल ईको वैन भी बरामद कर ली गई है। टीआईपी प्रक्रिया के कारण आरोपियों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पीड़िता के बयान लेने के प्रयास जारी हैं।

Location : 
  • Faridabad

Published : 
  • 31 December 2025, 1:46 PM IST

Advertisement
Advertisement