फरीदाबाद में निर्भया कांड: जाते-जाते 2025 दे गया जिंदगी भर का जख्म, महिला की चीख से सहम गया पूरा एनसीआर
रात करीब 3 बजे आरोपियों ने SGM नगर के पास चलती वैन से महिला को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। गिरने से महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई। डॉक्टरों को 12 टांके लगाने पड़े। हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया, हालांकि फिलहाल उसका इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है।